अमरावती

अंबिका हिंगमीरे समेत तीनों महिला आरोपियों को मिली जमानत

मामला गाडगे नगर थाने में पुलिस के साथ राडे का

  • अमरावती न्यायालय का फैसला

अमरावती/दि.16 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले विसावा कॉलोनी में फ्लैट खाली करने के विवाद को लेकर घर मालिक के साथ हुआ झगडा पुलिस थाने तक पहुंंचने के बाद गाडगे नगर पुलिस थाने में 3 महिलाओं समेत उनके साथ आये हुए कुल 9 आरोपियों ने पुलिस थाने में राडा खडा किया था. यहां तक कि थानेदार के कैबिन में वीडियो शुटींग करने तथा पुलिस थाने में बोतल में पेट्रोल लेकर आने के आरोप में गाडगे नगर पुलिस ने माता खिडकी निवासी अंबिका अजय हिंगमीरे उर्फ अंबिका ललित अग्नीहोत्री समेत 9 आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 143, 147, 148, 149, 120(ब), 186, 188, 189, 269, 270, 271, 291 तथा रोग प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज किया था. इस मामले में स्थानीय न्यायालय ने आरोपी अंबिका हिंगमीरे समेत तीनों महिला आरोपियों की जमानत मंजूर की. जिन आरोपियों की जमानत मंजूर हुई उनमें अंबिका हिंगमीरे के अलावा रुपाली बजरंग कोठार व नेहा रोशन ढेंगे आदि का समावेश है. इन आरोपियों की ओर से एड.अनिल विश्वकर्मा ने न्यायालय में दलील दी थी और उन्हें एड.अनिरुध्द लढ्ढा ने सहयोग किया. रविवार को अवकाशकालीन न्यायालय ने इन तीनों महिला आरोपियों की जमानत मंजूर की है.

Related Articles

Back to top button