पहलगाम आतंकवादी हमले में जिले के सभी पर्यटक सुरक्षित
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने की सभी के साथ बात

अमरावती/दि.23– जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल की देर रात पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया था. अमरावती जिले के अचलपुर तहसील के लगभग 25 से 30 पर्यटक भी वहां गए थे. जो पूरी तरह से सुरक्षित है. उनसे जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा ने फोन पर बात कर उन्हें हिम्मत बंधाई. इसके अलावा श्री गजानन यात्रा कंपनी के माध्यम से भी इस बात की पुष्टि हुई है कि, अमरावती जिले से गए हुए सभी लोग सुरक्षित है और वे कल पहलगाम से श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे.
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, उन्होंने केंद्र में वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत करके अमरावती जिले के पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कडा इंतजाम करने की विनंती की है. पूर्व सांसद नवनीत राणा की इस पहल पर तमाम शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और उनका आभार भी व्यक्त किया.