अमरावती

26 जनवरी को सभी उडानपुल बंद रहेंगे

स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

* पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने जारी किए आदेश
अमरावती/दि.24 – पूरे देश भर समेत अमरावती जिले में भी 26 जनवरी के दिन उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान सभी स्कूल, महाविद्यालय खुले रहेंगे. जिसके चलते विद्यार्थी रास्ते पर आएंगे, उस दिन काफी भीड भी उमडेगी, ऐसे में कुछ अतिउत्साही युवक तेज रफ्तार के साथ टिपल सीट मोटर साइकिल चलाकर यातायात के नियम तोडते है. मोटर साइकिल से खतरनाक स्टंटबाजी करते है, जिससे खुद के साथ दूसरे की जान भी जोखिम में पडती है. इस बात के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए शहर के सभी उडानपुल सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बंद रखे जाएंगे. उसके अलावा सभी बडे भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पाबंदी भी लगाई गई है.
अमरावती शहर के गाडगे नगर से शिवाजी शिक्षा संस्था व जिला स्टेडियम की ओर जाने वाला उडानपुल, इर्विन चौक, राजापेठ, कुथे अस्पताल, नंदा मार्केट, कुशल ऑटो की ओर जाने वाला उडानपुल 26 जनवरी की सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बंद रखे जाएंगे. 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस वजह से इस मार्ग पर यातायात पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई है. शहर में किसी भी तरह से यातायात का नियम तोडकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. स्टंटबाजी करने वालों को सबक सिखाया जाएगा. इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, ऐसी जानकारी यातायात पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण डुबरे ने दी है.

Related Articles

Back to top button