* लोगों के अंगूठे के निशान बने समस्या
अमरावती/दि.7 – संपत्ति खरीदी-विक्री कार्यालय में दशहरा और दिवाली का सीजन होने से दस्त की संख्या बढने के बीच आधार कार्ड लिंक की शर्त ने सभी को परेशान कर रखा है. सर्वर डाउन होने की भी शिकायत रहती है. जिसके कारण खरीदी-विक्री के दस्तावेज का पंजीयन करने आये लोगों को घंटों इंतजार करने का नजारा है. इस बारे में अमरावती के तीनों उपनिंबधक पी. वी. खंडेराय, गजानन बाखडे, श्री. गो. पावडे से बात करने पर उन्होंने अमरावती मंडल को बताया कि, पुणे संचालनालय से आधार लिंक की शर्त को अमल में लाना शुरु किया है. जिससे थोडी बहुत दिक्कत और देर होती है. खंडेराय ने लोगों से आधार कार्ड अपडेट रखने की भी अपील की. इस बीच गत 2 दिनों में तीनों उपनिबंधक कार्यालय में 169 दस्त का पंजीयन हुआ और करीब डेढ करोड रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है.
* जनरेटर नहीं, काम अटकता
उपनिबंधक खंडेराय ने अमरावती मंडल से बातचीत में कबूल किया कि, बारिश के दिनों में बत्तीगुल हो जाती है. जिसके कारण यहां काम रुक जाता है. जनरेटर की व्यवस्था नहीं है. बैटरी के लिए पुणे कार्यालय से पत्राचार किया गया है.
* महिलाओं को प्रतीक्षा
खरीदी-विक्री दस्त का पंजीयन कराने कार्यालय में बडी संख्या में महिलाएं भी आती है. उनके हाथों के अंगूलियों के निशान कई बार मैच नहीं हो पाते. जिसके कारण विविध युक्ति अपनाई जाती है. बहरहाल एक महिला खरीददार श्रीमती जोशी ने कहा कि, उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. उनका दस्त पंजीयन का काम मिनटों में हो गया. वहीं एक खरीददार के ब्रोकर ने कहा कि, सर्वर डाउन होने से समस्या आती है. कई बार लिंक 2-3 घंटे नहीं मिल पाती. हालांकि एक ब्रोकर खंडेलवाल ने बताया कि, भातकुली के उपनिबंधक कार्यालय मेंं दस्तावेज आधार लिंक करने की प्रक्रिया अनेक माह से चल रही है. अमरावती के तीनों दफ्तरों में हाल ही में आधार लिंक की शर्त अपनाई जा रही.