अमरावतीमहाराष्ट्र

फिल्म ‘महाराज’ के विरोध में अमरावती के समस्त वैष्णवजन

आमिर खान की घोर निंदा, सनातन धर्म पर वार बर्दाश्त नहीं

* हवेली मंदिर में हुई बैठक, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.18– सनातन धर्म को लेकर टीका-टिप्पणी कर आए दिन विवादों में रह कर सुर्खियां बटोरने वाले फिल्म निर्देशक तथा अभिनेता आमिर खान फिल्म महाराजा के निर्माण को लेकर फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बाबत रायली प्लॉट स्थित हवेली में सनातन धर्मावलंबियों की एक बैठक हुई. बैठक में सभी ने एक सुर में फिल्म का विरोध करते हुए अपनी-अपनी राय रखी. बैठक में यहां तक कहा गया कि, आमिर खान का विवादों में घिरकर सुर्खियां बटोरना पेशा बन गया है. उन्हें सनातन धर्म के प्रति इतना द्वेष क्यों है? सदैव, लगातार सनातन धर्म पर अभ्यास कर उस पर सुनियोजित ढंग से प्रहार करना उनकी फितरत बन गई है, जैसे कई सवाल भी बैठक में उठाए गए. इस बार उन्होंने फिल्म ‘महाराज’ का निर्माण कर सनातन धर्म पर फिर से हमला (प्रहार) किया है. सनातन धर्म के प्रति विष वमन कर वे तो सदैव सुर्खियों में रहते ही हैं साथ ही अब वे अपने बेटे को प्रोजेक्ट (प्रस्थापित) करने के लिए सनातन धर्म पर प्रहार कर जानबूझकर पब्लिसिटी बटौर रहे है. उनकी फिल्म ‘महाराज’ पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग सोमवार शाम रायली प्लॉट स्थित हवेली मंदिर में हुई बैठक में एक स्वर से की गई.

बैठक में वैष्णवजन पुरुष और महिलाएं बडी संख्या मेें न केवल उपस्थित थी, बल्कि अधिकांश ने आमिर खान द्वारा निर्मित फिल्म का प्रखर विरोध भी किया. बैठक में सर्वश्री अध्यक्ष मुकेशभाई श्रॉफ, प्रदीप वैद्य, रजनीकांत शाह, नितिन गगलानी, डॉ. राजेंद्र वस्ताणी, नवीन लखोटिया, सुरेश दम्माणी, अनिलभाई सांगाणी, प्रफुल्ल जिगाणी, राजू धामक, मनोज गगलानी, जगदीश राज, आशीष करवा, ज्योतिबेन गगलानी, नीताबेन गगलानी, हिनाबेन शाह, निशाबेन राजकोटिया, शशि मुंदडा, निर्मला दापडा, पूनम आडतिया, उषा लखोटिया, शीतल खिमाणी, दीप्ति पलेजा, नीता कारिया, सोनल आडतिया, ममता मुंदडा, विश्व हिंदू परिषद के अनिल साहू, योगिता महेश रायचडा, सोनल मनोज रायचडा, प्रीति लखोटिया, भावना आडतिया, भारती आडतिया, श्वेताबेन पारेख, मोनाबेन भूपतानी, रेखा राजा, भावना वस्ताणी, पूर्वा गगलानी, आर. के. आडतिया, नेहा हिंडोचा, रोशन पच्चीगर, बिहारीलाल बूब, धनश्री, शरद श्रॉफ, शैलेष चारोज, पूजा अटल, किरण पोपट, गीता हिंडोचा, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, सतीश मकवाना, राकेश श्रॉफ, रसिक शाह, पीयूष लखोटिया, ब्रिजेश वसाणी, रमेशभाई वसाणी, नरोत्तमभाई सेठिया, घनश्यामभाई नागरेचा, अमितभाई भूपतानी, लालूभाई राजकोटिया, सुधाबेन सूचक, जितेंद्र स्नेहक, अशोक अटल, कन्हैया पच्चीगर, हितेश राजकोटिया आदि उपस्थित थे और फिल्म की विषय सूची में वैष्णव संप्रदाय को जानबूझकर टारगेट किये जाने की प्रवृत्ति का जमकर विरोध कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button