अमरावती/दि.27- बारिश के कारण मार्केट में आवक पर असर होने से सभी प्रमुख सब्जियाेंं के दाम 80 से 100 रुपए किलो हो गए हैं. इस बीच अदरक की आमद बढने से रेट थोडे कम हुए हैं. अभी भी 120-140 रुपए प्रति किलो अदरक बिक रही है. सब्जी विक्रेता गजानन शिरभाते ने बताया कि आम तौर पर 40-50 रुपए बिकने वाली भाजी फिलहाल दोगुने दाम पर बेचनी पड रही है. चौलाई, गवारफल्ली, टिंडोली जैसी सब्जियां वे पहली बार 80-100 रुपए बेच रहे हैं. साफ है कि मार्केट में सीमित आवक हो रही है.
उल्लेखनीय है कि टमाटर के दाम महीने भर से 200-180 रुपए किलो चल रहे हैं. थोडे दिन आवक बढने पर टमाटर की सुर्खी कम होती लग रही थी, मगर फिर आवक कम होने से भाव बढ जाने की जानकारी अन्य फुटकर विक्र्रेता सुहास ने दी. सब्जियों के रेट बढने से गृहणियों का बजट गडबडाया है. वे घरेलू सब्जियों मंगोडी, पापड, मूंगमोगर और कढी पर जोर दे रहीं हैं. इस बीच मार्केट के जानकारों ने कहा कि अगले कुछ दिन यही हाल दाम का रहेगा. हरी मिर्च के दाम भी बढे हुए हैं.
* यह है रेट
सब्जी दाम
टमाटर 180-200
मिर्च 150
अदरक 120
धनिया 40
भिंडी 100
गोभी 90
शिमला मिर्च 90
बैंगन 60
मटर 120
टिंडोली 90-100
गाजर 100-120
काचरा 90
फूलगोभी 60