विश्वकर्मा योजना का सभी महिलाए लाभ उठाए – सैयद तनवीर
महिलाओं को शिलाई मशीन प्रशिक्षण प्रमाणपत्र का वितरण

अकोट/दि. 1– अकोट में सैय्यद सदरोद्दीन एज्युकेशन सोसायटी की ओर से महिलाओं को सिलाई मशीन का तीन महिने का प्रशिक्षण पूरा करने पर सैय्यद सदरोद्दीन एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सैय्यद तनवीर, उपाध्यक्ष सैय्यद तहेसिम अली, महिला प्रशिक्षक समीना परवीन, समाज सेवक फिरोज खान अब्दुल अबरार सैय्यद अहमद द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किया गया. उक्त महिलाओं ने हाथ बंटाते हुए तीन माह का प्रशिक्षण पूरा करने पर भविष्य में प्रगति के लिए बधाई पेश की है तथा बेरोजगारी को देखते हुए महंगाई काफी बढ गई है और परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. गरीब महिलाएं या विधवा महिलाएं सिलाई मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके इसके लिए सरकार ने विश्वकर्मा योजना लेकर आई है. महिलाओं के लिए और सभी महिलाओं को आगे आकर उस योजना का लाभ उठाना चाहिए, ऐसी अपील सैय्यद सदरोद्दीन एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सैय्यद तनवीर ने की है.