अमरावती

सभी जिप शालाएं अब सुबह 8.30 बजे शुरू होगी

बढती ठंड के मद्देनजर जिप प्रशासन ने लिया निर्णय 

अमरावती/दि.27– जिले में इन दिनों ठंड का प्रमाण लगातार बढ रहा है. जिसके मद्देनजर जिप शालाओं के सुबहवाले सत्र में कुछ बदलाव किया गया और अब सुबह 7.30 बजे की बजाय 8.30 बजे से सुबह की कक्षाएं शुरू की जायेगी, ताकि बच्चों को कडाके की ठंड में घर से बाहर निकलकर स्कुल न आना पडे.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से जिले में पारा बडी तेजी से नीचे लुढक रहा है और न्यूनतम तापमान तेजी से घट रहा है. ऐसे में रोजाना सुबह और शाम के समय हाड कंपकपानेवाली ठंड पडती है. ऐसी स्थिति में सुबह के सत्रवाली कक्षाओं के बच्चों को कडाके की ठंडी के बीच ठिठुरते हुए स्कुल जाना पडता है. इस बात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुबह के सत्रवाली कक्षाओं के बदलने के समय में थोडा बदलाव करने का निर्णय लिया. जिसके तहत सुबह 7.30 बजे से शुरू होनेवाली कक्षाएं अब सुबह 8.30 बजे तक शुरू हुआ करेगी. इस निर्णय के चलते प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को काफी हद तक राहत मिलेगी.

Back to top button