अमरावतीमहाराष्ट्र

खोलापुर ग्रापं में भ्रष्टाचार का आरोप

जांच में लाखों के घपले का खुलासा होने का दावा

अमरावती/ दि.23– ग्राम पंचायत कार्यालय खोलापुर में 15 वें वित्त आयोग की निधि से की गई सामग्री खरीदी में लाखों के हेराफेरी का खुलासा जांच में होने का दावा शिकायकर्ता ने किया. पत्रकार परिषद में आरोप लगाया गया कि गत अक्तूबर में दी गई शिकायत की जांच की गई. जिसमें 29 दिसंबर को मिले जांच अहवाल में यह बात कथित रूप से स्पष्ट हो गई कि हेराफेरी हुई है. पत्रकार परिषद में उपसरपंच शेख नाजिमोद्दीन मोहियोद्दीन, सदस्य नाज बानो गफ्फार शाह, सदस्य सुनील सीताराम तायडे उपस्थित थे. उसी प्रकार अन्य सदस्यों ने भी भ्रष्टाचार का आरोप किया है. इन शिकायतकर्ता सदस्यों मेंं अलका पारडे, अशोक लामसे, शीतल आवारे, मो. अहेफाज मो. नजाकत, निर्मला चक्रे, शमशाद बानो नसीर खान, रविंद्र टपके, छाया चक्रे, नसरीन जहां नासिर खान आदि शामिल हैं.

इन सदस्यों ने भ्रष्टाचार का ब्यौरा भी दिया. उन्होंने कहा कि प्रकरण गंभीर अनियमितता का है. फंड का दुरूपयोग और भ्रष्टाचार होने की बात गटविकास अधिकारी पंचायत समिति भातकुली की जांच में स्पष्ट हुआ है. इसलिए रकम की वसूली और दोषी पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. अन्यथा खोलापुर के लोग आंदोलन करेंगे.

Related Articles

Back to top button