अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में गलत मीटर रीडिंग का आरोप

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत

अमरावती/दि.23– बडनेरा जूनी बस्ती के बिजली उपभोक्ताओं ने मीटर रीडिंग न करते हुए अवास्तव वसूली का आरोप किया है. उनका यह भी आरोप है कि नाहक मानसिक त्रास सहन करना पड रहा. बिजली बिल दुरूस्त कराने महावितरण के कार्यालय के चक्कर काटने पड रहे हैं. महावितरण अधिकारियों से दखल की अपील की गई है.

जुनी बस्ती परिसर में बिजली बिल काफी आने की शिकायत उपभोक्ता कर रहे है. उनकी शिकायत है कि मीटर रीडिंग का ठेका जिस कंपनी को दिया गया वह बगैर रीडिंग करे बिल दे रहे हैं. गलत रीडिंग का झटका बिजली ग्राहकों को लग रहा है. अवास्तव यूनिट डाले जाने से बडी रकम के बिल ग्राहकों को मिल रहे हैं.

बिल सुधार के लिए महावितरण के कार्यालय में चक्कर काटना पडता है. बिल सुधारने के लिए अधिक समय लगता है. कभी कभी तो ग्राहकों से ऐसा कहा जाता है कि पहले बिल भरलो. केवल मीटर रीडिंग गलत लेने के कारण ग्राहकों को मानसिक तनाव सहन करना पड रहा है. अत: ग्राहको की बिजली बिल की परेशानी की ओर अधिकारी ध्यान दें . इस संबंध में संबंधित महावितरण कार्यालय से संपर्क साधने पर पर ग्राहकों की परेशानी हमारे द्बारा हल की जाती है, ऐसा कहा जा रह है.

Related Articles

Back to top button