अमरावती

खामगांव में कथित ‘गजानन महाराज’ प्रगटे

दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें

बुलढाणा/दि.3– शीर्षक पढकर गजानन महाराज के भक्त अचंभित होना अथवा उनकी भावना आहत होना स्वाभाविक है. लेकिन रविवार की देर रात तक हुबेहु वेशभूषा करनेवाले इस कथित महाराज के कारण खामगांव में काफी अफरात फरी मची हुई थी.
खामगांव के सुटालपुरा परिसर में अशोक सावत के घर कथित गजानन महाराज अचानक प्रकट हुए. उन्होंने ‘मुझे आपके घर भोजन करना है’ ऐसा फरमान किया. घर के सदस्यों ने तत्काल भोजन की व्यवस्था की. इसकी जानकारी परिसर समेत शहर में हवा की तरह फैल गई. परिणामस्वरुप सातव के घर पर रात के समय भक्तगणों की भारी भीड उमड पडी. भीड को देखते हुए पुलिस को बुलाना पडा. कथित गजानन महाराज के दर्शन के लिए यह भीड इकट्ठा हुई थी. जयघोष करते हुए सैकडों गजानन भक्त वहां डटे रहे. इस कारण पडोसी, रिश्तेदार और दोस्तों की सहायता से दर्शन की व्यवस्था सातव परिवार को करनी पडी. नागरिकों की भीड के कारण सातव का घर छोटा पड रहा था. कुछ ही समय में कथित गजानन महाराज वहां से चले गए. इसके पूर्व ही खामगांव के कुछ इलाके में महाराज ने अनेकों को दर्शन दिए रहने की जानकारी है. लेकिन यह व्यक्ति कौन और कहां से आया? इस बाबत अभी भी किसी को जानकारी नहीं है. यह व्यक्ति बहुरुपी रहने का प्राथमिक अनुमान है.

Related Articles

Back to top button