अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इतवारा में कथित जमीन घोटाला, अवैध दुकानें !

आयुक्त कलंत्रे ने उमेठा चव्हाण का कान

* करोडों का लेनदेन होने का राजू राय का आरोप
अमरावती/ दि. 19- इतवारा बाजार में अमर सोडा फैक्टरी के पास की जमीन औने पौने दाम पर बिल्डरों को बेचकर करोडो का घपला किए जाने का आरोप युवा स्वाभिमान के राजू राय ने लगाया. जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि प्रशासक व आयुक्त सचिन कलंत्रे ने बाजार व परवाना विभाग के अधिकारी उदय चव्हाण को तलब किया है. हालांकि इसकी पुष्टि आज दोपहर तत्काल नहीं हो पायी थी. तथापि खबर है कि युवा स्वाभिमान ने इस प्रकरण में करोडों का घोटाला होने का इल्जाम लगाया है. इतना ही नहीं तो भूतपूर्व नगरसेवक और नगरसेविका को भी लपेटा है.
राजू राय ने ऑन कैमरा खुल्लमखुल्ला आरोप लगाया कि इतवारा बाजार जैसी कीमती जमीन अधिकारी चव्हाण ने कौडियों के दाम पर नेताओं और बिल्डर को बेच दी. यहां अनेक वर्षो से व्यवसाय करनेवाले व्यापारियों का हक छीनकर जमीन देने और वहां अवैध दुकानें बनाने का भी आरोप राय ने किया. उन्होंने दावा किया कि इस बारे में उन्होंने सीपी नवीनचंद्र रेड्डी को शिकायत दी है. भारी भ्रष्टाचार का आरोप राजू राय ने किया. उन्होंने दावा किया कि दोनों ही कमिश्नर पुलिस और मनपा इस बारे मेें अधिकारी उदय चव्हाण पर एक्शन लेने जा रहे हैं.
राजू राय ने आरोप किया कि उदय चव्हाण ने मिली भगत कर बिल्डरों को जमीन औने पौने दाम पर दे दी. इसमें पद का दुरूपयोग करने का भी आरोप राय ने लगाया. उन्होेंंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई करने का भय छोटे दुकानदारों को बताया गया. वही दुकानें अवैध रूप से बेचकर नियमों को ताक पर रखा गया. राजू राय के अनुसार उदय चव्हाण की कार गुजारी के कारण मनपा का राजस्व का नुकसान हुआ है. उसी प्रकार स्थानीय व्यापारियों का भी नुकसान हुआ है. इसी जगह पर 8 बाय 8 के गाले बनाकर बेचा जा सकता था. इससे मनपा का लाभ होता. उसी प्रकार व्यापारी भी वहां अपने व्यापार के लिए गाले ले सकते. व्यापारियों का नुकसान कर उदय चव्हाण ने अपनी और बिल्डरों की जेबें भरने का आरोप राय ने किया. राय ने दावा किया कि उनकी शिकायत पर मनपा आयुक्त ने उदय चव्हाण को तलब किया है. राय ने आरोप लगाया कि छोटे व्यापारियों की आयुक्त के साथ मीटिंग नहीं होने देने की साजिश भी चव्हाण द्बारा कथित रूप से की गई.

Back to top button