अमरावतीमुख्य समाचार

कथित लवाद अधिकारी का पुलिस रिमांड दो दिन और बढा

मामला कथित लवाद न्यायाधिकरण के जरिए लोगों को ठगने का

अमरावती/दि.7- कथित लवाद न्यायाधिकरण में लोगों को फर्जी डिग्री देकर पैसे ऐंठने वाले आरोपी सिद्धार्थ शिवनाथ रामटेके को जालसाजी के प्रकरण में गाडगेनगर पुलिस व्दारा 30 नवंबर की रात गिरफ्तार किया गया हैं. इस आरोपी की पुलिस हिरासत अवधि आज समाप्त होने पर गाडगेनगर पुलिस ने फिर से उसे अदालत में पेश कर शुक्रवार 9 दिसंबर तक उसे फिर से रिमांड पर लिया हैं.
उल्लेखनीय है कि कथित लवाद अधिकारी सिद्धार्थ रामटेके को जालसाजी के एक प्रकरण मेंं गाडगेनगर पुलिस ने 30 नवंबर की रात गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था. यह पुलिस हिरासत अवधि समाप्त होने पर उसे रविवार 4 दिसंबर को फिर से अदालत में पेश किया गया और चार दिन का रिमांड मांगा गया. अदालत ने उसे 7 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के निर्देश दिए थे. यह रिमांड आज समाप्त होने पर तीसरी दफा आरोपी रामटेके को अदालत में पेश किया गया. गाडगे नगर पुलिस ने मामले की जांच के लिए हिरासत अवधि और बढाकर देने का अनुरोध अदालत से किया. अदालत ने युक्तिवाद सुनने के बाद आरोपी सिद्धार्थ रामटेके को शुक्रवार 9 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के निर्देश दिए हैं.

* जांच जारी हैं
आरोपी सिद्धार्थ रामटेके को गिरफ्तार करने के बाद गहन पूछताछ जारी है और आवश्यक कुछ कागज पत्र भी जब्त किए गए हैं. मामला गंभीर रहने से और प्रकरण की तह तक जाने पुलिस जांच में जुटी हुई हैं.
– आसाराम चोरमले, थानेदार गाडगेनगर

Back to top button