अमरावती

गुरुकृपा में कथित घपला

बिजीलैंड संगठन पुलिस की शरण में

*मामला 53 लाख 68 हजार का
अमरावती/दि.1- नांदगांव पेठ स्थित बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन ने वहां की गुरुकृपा गारमेंट में 53 लाख 68 हजार के कथित घपले की जांच हेतु पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है. आयुक्त के नाम लिखित निवेदन दिए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, तीनों प्रमुख मार्केेट बिजीलैंड, डिमलैंड, सिटीलैंड की तरफ से यह निवेदन दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बिजीलैंड संगठन के इसी माह पदाधिकारी इलेक्शन भी होने जा रहे हैं.
बहरहाल पुलिस आयुक्त से की गई शिकायत में बताया गया कि, अमर आहूज संचालित गुरुकृपा गारमेंट में अनिल पंजवानी कार्यरत हैं. व्यापारी संगठन के पास इस प्रतिष्ठान में घपले की शिकायत पहुंची थी. जिस पर संगठन ने 8-10 मिटिंग लेकर हिसाब चेक किया. उसमें 4800 रुपए का एक रोल, ऐसे 745 रोल की रकम 35 लाख 76 हजार तथा दुकान वसूली के 17 लाख 92 हजार ऐसा कुल 53,68,663 रुपए का हिसाब में फर्क आ रहा है. पिछले 6-7 माह से अनिल पंजवानी दुकान के माल की खरीदी व विक्री व वसूली करते थे. दुकान व गल्ले की चाबी अनिल पंजवानी के पास रहती थी. पंजवानी ने कहा कि, दुकान में किसी भी प्रकार का गबन नहीं किया. किंतु नुकसान हुआ दिख रहा है लेकिन यह नुकसान कैसे हुआ, वह बिजीलैंड व्यापारियों के समझ में नहीं आ रहा है. अत: पुलिस से गहन जांच व योग्य कार्रवाई की मांग संगठन ने की है. बताया गया कि पहले सीपी से व्यापारियों व्दारा चर्चा किए जाने पर आपस में बैठक व्यवहार ठीक कर लेने की सलाह दी गई थी. उसके बाद भी गबन, घाटे का मामला सुलझ नहीं पाया.

Related Articles

Back to top button