अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले के लिए 1.38 लाख मीट्रिक टन खाद का आवंटन मंजूर

लिंकिंग करनेवाले विक्रेताओं पर कडी कार्रवाई के निर्देश

अमरावती/दि.4-इस वर्ष रासायनिक खाद का उपयोग कम करने के लिए आवंटन तीन प्रतिशत से कम किया गया है. तथा नैने यूरिया और नैना डीएपी के इस्तेमाल पर अधिक जोर दिया गया है. डीएपी के 80 हार व युरिया का 24 हजार 400 मीट्रिक टन आवंटन इसबार किया जाएगा. केंद्र सरकार ने राज्य को 45 लाख मीट्रिक टन खाद का आवंटन मंजूर किया है. इसमें अमरावती के लिए 1 लाख 38 हजार 400 मीट्रिक टन खाद का आवंटन मंजूर हुआ है.
खाद बिक्रेताओं की लिंकिंग पर इस वर्ष विशेष ध्यान देने और कडी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए है. पिछले साल अमरावती जिले में रासायनिक खाद का 1 लाख 45 हजार मेट्रिक टन इस्तेमाल किया गया. रासायनिक खाद का उपयोग कम करने पर जोर दिया जा रहा है. इस वर्ष तीन प्रतिशत स्टॉक कम किया है. इसलिए इस वर्ष 1 लाख 38 हजार 400 मीट्रिक टन आवंटन मंजूर किया है. लगभग 7170 मेट्रिक टन स्टॉक कम रहेगा. दरासायनिक खा का प्रयोग करते समय इस बार किसानों ने नैनो युरिया व नैनो डीएपी का उपयोग बढाना चाहिए, इसके लिए दोनो खाद का स्टॉक उपलब्ध कराया है. इस बार के सीजन के लिए 24 हजार 400 मेट्रिक टन नैनो युरिया और 80 हजार मेट्रिक टन नैनो डीएपी का आवंटन मंजूर किया गया है. पिछले तीन साल के रासायनिक खाद की प्रमाण को देखते हुए तहसील निहाय आवंटन का नियोजन करने के निर्देश दिए गए है. किसानों एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को देखते हुए खाद का वितरण आवश्यक प्रमाण में व प्रत्येक तहसील में करने पर जोर देने के निर्देश दिए गए है.

* कार्रवाई के निर्देश
खाद विक्रेताओं से लिंकिंग करने संबंध में शिकायतें आने से लिंकिंग न हो, इसका ध्यान रखनें संबंध में सूचित किया गया है. कई बार किसान संबंधित विक्रेता से बीज, कीटनाशक की खरीदी नहीं करने से उसे खाद नहीं दिया जाता. इसके लिए सख्ती की जाती है. जिसे लिंकिंग समझा जाएगा. ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.
* इस वर्ष का आवंटन (मे.टन)
युरिया                     30,100
डीएपी                     25,200
एमओपी                  2700
संयुक्त खाद             44,600
एसएसपी                 35,800
नैनो युरिया               24,400
डीएपी                     80,000

Related Articles

Back to top button