अमरावती

बेघर और भूमिहिनों को घर व जमीन आवंटीत करें

वेलफेअर पार्टी ऑफ इंडिया की मांग

  • जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

अमरावती / प्रतिनिधि दि.1 – वेलफेअर पार्टी ऑफ इंडिया ने देशभर में और महाराष्ट्र में भी तत्काल भूमि सुधार और नये भूमि विक्रय अधिनियम की मांग की है. भूमिहिन और कमजोर लोगों को भूमि वितरित की जानी चाहिए, भूमाफिया और कारपोरेट्स के अवैध नियंत्रण वाली सभी सरकारी जमीनों को वापस लिया जाना चाहिए. यदि जमीन लिज पर दी गई हो तो उसे बढाया नहीं जाना चाहिए. जब पट्टे की अवधि समाप्त हो जाती है. उसके बावजूद जमीन वापस नहीं की जाए तो वह फौजदारी अपराध माना जाना चाहिए, इस तरह की मांग जिलाधिकारी से की है.
वेलफेअर पार्टी ऑफ इंडिया ने देशभर में भूमिहिन लोगों को अवैध अतिक्रमणकारियों और इस भूमि के वितरण के तहत भूदान भूमि के अविभाजित हिस्से की पुनर्स्थापना की मांग की है. महाराष्ट्र सरकार के पास भी सभी जमीनों का रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसमें सटीक जानकारी है कि किसके पास कितनी जमीन है और किसके पास नहीं है. इस कारण बेघर और भूमिहिन लोगों को सरकार की ओर से जमीने आवंटीत करने की मांग वेलफेअर पार्टी ऑफ इंडिया ने की. निवेदन देते समय इमरान काजी, आगाज चौधरी, शेख सलीम, आसिफ खान, शेख फारुख अहमद, मो.नदीम, मो.नासीर, शेख रसीद, शेख जाबीर, मो.अतिक पहेलवान, आकाश खैरनार, शेख साकीब आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button