![Nivedan-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201028-WA0067-780x470.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २८ – यात्री वाहनों को शतप्रतिशत चलाने की अनुमति देने के साथ ही वाहन में १०० प्रतिशत यात्री बिठाने की अनुमति दी जाए, ऐसी मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पक्ष की ओर से प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि निजी बस मालक संगठना के साथ ज्ञापन सौंप रहे है. शहर में काफी निजी वाहन है. वे वाहन शहर में चलाए जा रहे है. अधिकांश गाडियों में जो शासन के नियमानुसार आरटीओ सिटींग कैपॅसिटी देते है. उसके अनुसार ही वाहन चलाये जाएंगे. एसटी महामंडल व्दारा पूरे महाराष्ट्रभर में १०० प्रतिशत सिटींग कैपॅसिटी मिली है. इसके आधार पर निजी बस को भी १०० प्रतिशत सिटींग कैपॅसिटी दी जाए, अगर कोई वाहन गैर तरीके से चलता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करे, ऐसी मांग करते समय प्रहार जनशक्ति पक्ष के प्रहार सेवक रोशन देशमुख समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.