अमरावती

प्रशासन कोचिंग क्लासेस को शुरु करने की अनुमति दें

टीचर फेडरेशन के पदाधिकारियों की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/दि.11 – शहर में कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके कारण कोचिंग क्लासेस, शाला, महाविद्यालय बंद किए गए. अप्रैल माह में 10 वीं 12 वीं की परीक्षा है ऐसे में कोचिंग क्लासेस बंद होने से छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. जिसे देखते हुए कार्य करने की मांग टीचर फेडरेशन की ओर से जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपे ज्ञापन में की गयी है. ज्ञापन में बताया गया है कि सटी बसे, रेल सफर सब कुछ शुरु है. विवाह समारोह को भी अनुमति दी गयी है. नीट की परीक्षा भी बराबर हो रही है ऐसे में ऐन परीक्षा के समय पर कोचिंग क्लासेस बंद होने से छात्रों को परेशानी हो रही है. जिसे देखते हुए कार्य करने की मांग की गई है. निवेदन देते समय बंडोपंत भुयार, सुनील यावलकर, विशाल बारबुद्धे, अतुल बोबडे, प्रदीप पाटिल, निकेश नागापुरे, अंकुश पाथरे, तिवस्कर, विकास कठाले आदि मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button