अमरावती

1 जून से अमरावती की सभी दुकानें खोलने की अनुमति दे

अमरावती महानगर मर्चंट्स एन्ड इंडस्ट्रीज की मांग

  • पुर्नवसन मंत्री विजय वडेट्टीवार को दिये निवेदन

अमरावती/दि.31 – कोविड के संकट में लॉकडाउन में जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड अन्य सभी दुकानें बंद रखी है. जिससे व्यापारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है. अब तक व्यापारियों ने कोरोना महामारी के संकट में लढते समय सरकार को सभी आवश्यक सहयोग किया है. किंतु अब व्यापार व कर्मचारियों को रोजगार बचाने की नई चुनौती सामने आयी है.
अमरावती जिले का समूचा व्यापार गत 6 अप्रैल से बंद है. इमर्जन्सी की स्थिति ध्यान में लेकर अमरावती के समूचे व्यापारी प्रतिष्ठान आगामी 1 जून से खोलने की अनुमति दे, इस तरह की मांग पुर्नवसन मंत्री विजय वडेट्टीवार को दिये निवेदन से अमरावती महानगर मर्चंट्स एन्ड इंडस्ट्रीज ने की है. कोविड का सामना करते समय अब लॉकडाउन जाहीर करते हुए सरकार ने व्यापारियों की आर्थिक स्थिति पर भी गंभीरता से विचार करने का समय आया है. व्यापार ठप्प हुआ है. फिर भी व्यापारी कामगारों का वेतन कैसे वेैैसे दे रहे है. विद्युत देयक, दुरसंचार देयक, बैंक का ब्याज, किश्तें आदि के लिए अब कसरत करनी पड रही है. सरकार की ओर से व्यापारियों को कोई भी सहुलियत अथवा मदत घोषित नहीं की गई. पिछले वर्ष भी 4 महिने व्यापार लॉकडाउन के कारण ठप्प था. अब व्यापारी व उनपर निर्भर रहने वाले कर्मचारियों का जीवन ही संकट में घिरा है. इस कारण आगामी 1 जून से सभी व्यापारी प्रतिष्ठान सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच कठोर नियम के अंतर्गत खोलने की अनुमति देनी चाहिए, इस तरह की मांग महानगर मर्चंट्स एन्ड इंडस्ट्रीज ने की हेै. इसी तरह कोविड नियमों का पालन कर राज्य की सीमाएं भी अनलॉक करनी चाहिए, ऐसा व्यापारियों का कहना है. जनता की सेवा करने वाले और समय पर टैक्स भरने वाले व्यापारियों को व्यापार जगत से विभक्त कर ऑनलाइन व्यापार को बढावा दिये जाने से व्यापारियों पर यह एक प्रकार से अन्याय रहने की बात व्यापारियों ने कही है. जिससे सभी दुकानें सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक तथा अत्यावश्यक सेवा की दुकानों को सुबह 7 से 1 बजे तक शुरु रखने की अनुमति देनी चाहिए, इस तरह की मांग निवेदन से महानगर चेंबर मर्चंट्स के अध्यक्ष सुरेश जैन व सचिव घनश्याम राठी के निवेदन व्दारा व्यापारियों ने की.

Related Articles

Back to top button