अमरावती

ट्रक पर किसी भी कंपनी का रेडियम लगाने की अनुमति दे

अमरावती जिला मोटर मालक मालवाहतूक एसोसिएशन की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – वाहन का फिटनेस करते समय वाहन पर रेडियम लगाना बंधनकारक है यह उचित है, सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. क्योंकि कभी कभार गाडी रास्ते पर खडी रही व पार्किंग लाईट बंद रहे तो रेडियम से गाडी खडी हेै यह दिखाई देता हेै. किंतु राज्य के परिवहन आयुक्त ने केवल एक ही कंपनी के यह रेडियम लगाने का अधिकार दिया है. इस एकाधिकार का गलत फायदा लेकर मनमानी की जा रही है और कंपनी ट्रक मालिकों को लूट रही है. इस कंपनी के रेडियम के भाव 6 हजार रुपए है, लेकिन पहले यही काम मात्र 2 हजार रुपए में होता था. जिससे ट्रक चालकों में नाराजगी है. अमरावती जिला मोटर मालक मालवाहतूक एसोसिएशन ने मोटर परिवहन आयुक्त मुंबई को निवेदन भेजकर किसी भी कंपनी का रेडियम, जो ट्रक मालिकों को फायदेमंद रहेगा वह लगाने बाबत अद्यादेश जारी करने की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अताउल्ला खान असदउल्ला खान और सचिव जि.एम.अली के हस्ताक्षर से यह निवेदन भेजा गया है. जिसकी एक प्रत अमरावती जिलाधिकारी को भी दी गई है.

Related Articles

Back to top button