अकोला दि.22 – जिले में बैंड पथक व्यवसायियों को अनुमति दें ऐसी मांग महाराष्ट्र साप्ताहिक ग्रामीण पत्रकार परिषद व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की गई. जिसमें ग्रामीण पत्रकार परिषद व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भिजवाया गया.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते बैंड व्यवसायियों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. शासन व्दारा कोरोना प्रतिबंधक नियम लागू कर 50 लोगों की उपस्थिति में विवाह समारोह को अनुमति दी है. जिसमें विवाह समारोह से संबंधित व्यवसायियों व बैंड पथकों को अनुमति दें ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय महा. साप्ता. ग्रामीण पत्रकार परिषद के संस्थापक अध्यक्ष पी.टी. धांडे, प्रदेश महासचिव एस.आर. वानखडे, विभागीय अध्यक्ष बरकत शाह, विदर्भ प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर कंकाल, जिलाउपाध्यक्ष आकाश कोकाटे उपस्थित थे.