महाराष्ट्र में बैल की कत्ल और मांस बेचने को अनुमति दें
जिला जमीअतुल कुरैश अमरावती ने जिलाधीश को सौंपा निवेदन
-
दी महाराष्ट्र एनिमल प्रीझर्वेशन एक्ट रद्द करने की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.५ – महाराष्ट्र में दी महाराष्ट्र एनिमल प्रीझर्वेशन एक्ट 1976 का कानून अस्तित्व में है. जिसमें गौहत्या पर पाबंदी लगाई गई है. इस कानून के तहत गाय के साथ ही बैल के कत्ल पर भी पाबंदी लगाई गई है. इस कारण यह कानून रद्द करने तथा इस कानून के अमेंडमेंट बैल यह शब्द रद्द कर बैल के कत्ल की व मांस बिक्री की अनुमति प्रदान करने की मांग अमरावती जिला जमीअतुल कुरैश अमरावती ने की है. आज ऑल इंडिया जमियत-उल-कुरैश अमरावती की ओर से जिलाधिकारी को अपनी मांग का निवेदन सौंपा गया.
जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में दी महाराष्ट्र एनिमल प्रीझर्वेशन एक्ट यह कानून अस्तित्व में है. जिसमें गौहत्या पर पाबंदी लगाई गई है. ऑल इंडिया जमियत-उल-कुरैश इस संगठन का व कुरैशी समाज का, मुस्लिम समाज का गौहत्या पाबंदी को पूरा समर्थन है. निवेदन में कहा गया है कि भाजपा सरकार ने अपने स्वार्थ के लिए तथा राजनीतिक उद्देश्य के लिए महाराष्ट्र प्राणी रक्षण अधिनियम 3 मार्च 2015 से महाराष्ट्र में लागू किया है. जिसमें बैल के कत्ल पर भी पाबंदी लगाई गई हेै. इस कारण महाराष्ट्र के किसान, चर्मकार, दलितबंधू, टॅनरी उद्योग करने वाले, चर्मकार समाज तथा कुरेैशी समाज तथा अन्य मटन खाने वाले लोगों पर यह अन्यायकारक कानून है. जिसके विपरित परिणाम समाज में दिखाई दें रहे है. सरकार ने यह कानून लाकर लोगों की रोजीरोटी छिन ली है. गौवंश कानून पर पाबंदी लगाने से लाखो लोग बेरोजगार हुए है. सरकार उन लोगों को नौकरियां नहीं दे रही है. भाजपा सरकार ने यह कानून अस्तित्व में लाने से पहले विविध संगठन, एनजीओ, विविध जाति धर्म के लोग, जमियत-उल-कुरैश, शेतकरी संगठन आदि किसी के साथ चर्चा नहीं की. कुरेैशी समाज बरसो से मटन बिक्री का व्यवसाय करता है, किंतु गौवंश कानून से लोगों का व्यवसाय छिना गया. इस कारण संगठन ने गौवंश काला कानून तत्काल प्रभाव से रद्द करने के साथ ही 4 मार्च 2015 से जिन लोगों पर गोैवंश कानून के तहत राज्य में अपराध दर्ज किये गए तथा जो मुकदमें फिलहाल न्यायालय में प्रलंबित है, वह सभी रद्द करने की मांग की. महाराष्ट्र के बंद कत्लखाने को अनुमति देकर तत्काल शुरु करने की मांग कुरैशी समाज के विदर्भ अध्यक्ष अ.सादीक कुरैशी ने की है. इस समय सादीकभाई कुरैशी, रसीद कुरैशी, ऐजाज कुरेैशी, मो.दिलशाद, हाजी कलाम कुरैशी, अब्दुल रसीद, मो.आगाज चौधरी, हाजी मो.शब्बीर, अबजर एजाज आदि उपस्थित थे.