अमरावती

कोचिंग क्लासेस शुरू किए जाने की अनुमति दें

कोचिंग क्लासेस टीचर्स फेडरेशन की मांग

अमरावती प्रतिनिधि /दि.१४कोरोना संक्रमण के चलते 15 मार्च से लगाये गये लॉकडाउन में शाला महाविद्यालय के साथ कोचिंग क्लासेस भी शासन द्बारा दिए गये निर्देशों के अनुसार बंद कर दिए गये थे. अनलॉक के चलते सभी प्रतिष्ठान खोल दिए गये है. किंतु कोचिंग क्लासेस अभी भी बंद है. कोचिंग क्लासेस पूर्ववत शुरू किए जाए, ऐसी मांग कोचिंग क्लासेस टीचर्स फेडरेशन एण्ड सोशल फोरम ऑफ महाराष्ट्र द्बारा की गई है.
जिसमें इस आशय का निवेदन फोरम द्बारा मनपा आयुक्त को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया कि विगत 10 महिनों से सभी कोचिंग क्लासेस बंद होने की वजह से अनेक लोग बेरोजगार हो चुके है. शासन द्बारा हाल ही में पुणे व वर्धा यहां कोचिंग क्लासेस को अनुमति दे दी गई है. उसी के अनुसार शहर में भी अनुमति दी जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय प्रदेशाध्यक्ष बंडोपंत भुयार, जिलाध्यक्ष सुनील मानकर सहित सभी कोचिंग क्लासेस संचालक व कोचिंग क्लासेस टीचर्स फेडरेशन एंड सोशल फोरम के पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button