अमरावती

होटल व रेस्टारेंट व्यवसाय को रात 10 बजे तक अनुमति दें

युवा स्वाभिमान पार्टी की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – जिले के रेस्टारेंट व होटल व्यवसाय को रात 10 बजे तक शुरु रखने की अनुमति दी जाए ऐसी मांग युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से जिलाधिकारी पवनीत कौर से की गई है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन आज जिलाधिकारी को सौंपा.
निवेदन मे कहा गया है कि जिले में कोरोना की तीव्रता लगभग खत्म हो चुकी है. जिसमें कल पुणे व नागपुर के पालकमंत्री व्दारा अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर जिले में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सप्ताह के सात दिन शुरु किए जाने की अनुमति दी. उसी तर्ज पर अमरावती जिले में भी सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को व होटल, रेस्टारेंट व्यवसायियों को रात 10 बजे तक शुरु रखने की अनुमति दी जाए ऐसी मांग की गई.
निवेदन व्दारा कहा गया है कि होटल व रेस्टारेंट व्यवसाय से संबंधित 60 हजार परिवार है. जिनका उदर निर्वाह इसी व्यवसाय पर चलता है. जिले के सभी व्यवसायियों व नागरिकों ने शासन व्दारा दिए गए समय-समय पर निर्देशों का पालन कर जिला प्रशासन को सहकार्य दिया था. तत्काल जिला प्रशासन निर्णय लेकर सप्ताहभर व्यवसाय शुरु करने की व होटल व्यवसायियों को रात 10 बजे तक अनुमति दी जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय अभिजीत देशमुख, निलेश भेंडे, अंकुश मेश्राम, राहुल काले, ऋषिकेश चौधरी, अजय बोबडे, रवि अढोकार, अश्विन उके, अभिजीत रघुवंशी, मंगेश कोकाटे, लकी पिवाल, अवि काले, पराग चिमोटे, आशीष शर्मा, शुभम उंबरकर, अंकुश ठाकरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button