अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – ब्रेक द चेन अंतर्गत संचारबंदी में दूध डेअरी व्यावसायिकों की दुकाने सुबह 7 से 1 और शाम 5 से 8 बजे तक शुरु रखने की अनुमति दी जाए. इस मांग को लेकर अमरावती बहुउद्देशीय दूध डेअरी एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि, जिले में कोविड-19 की ब्रेक द चेन अंतर्गत संचारबंदी में दूध डेअरी व्यावसायिकों की दुकान सुबह 7 से 12 बजे तक शुरु रखने के निर्देश दिये गये है. दूध यह खराब होने वाला पदार्थ है. इसलिए केवल सुबह 7 से 11 बजे तक पूरा दूध का वितरण करना संभव नहीं है. किसान बंधूओं को दूध लेने में भी दिक्कतें आ रही है. ऐसे में ब्रेक द चेन अंतर्गत संचारबंदी में दूध डेअरी व्यावसायिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की शर्त पर सुबह 7 से 1 व शाम 5 से 8 बजे तक दूध डेअरी शुरु रखने की अनुमति देने की मांग की गई है.