मंगल कार्यालय व लॉन्स में अन्य समारोह को अनुमति दें
लॉन्स, मंगल कार्यालय चालक-मालक संगठना की मांग
अमरावती/दि.25 – कोरोना की तीव्रता कम होने के पश्चात मंगल कार्यालय व लॉन्स को विवाह समारोह में 100 से 200 लोगों को उपस्थिति की अनुमति दी गई. किंतु जन्मदिन, सगाई, जनऊ संस्कार आदि समारोह को अनुमति नहीं दी गई. इन समारोह के भरोसे पर बैंड पथक, ऑर्केस्ट्रा, कलाकार, केंटरिंग व्यवसाय, मंडप डेकोरेशन से संबंधित व्यवसायियों का उदर निर्वाह चलता है. किंतु लॉन्स व मंगल कार्यालयों को पूर्ण रुप से अनुमति प्रदान नहीं किए जाने की वजह से इन सभी व्यवसायियों पर भूखे मरने की नौबत आन पडी है.
जिसमें तत्काल सभी समारोह को अनुमति दी जाए ऐसी मांग लॉन्स व मंगल कार्यालय चालक-मालक संगठना व्दारा की गई है. चालक-मालक संगठना व्दारा इस आशय का निवेदन जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर, सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, विधायक सुलभा खोडके, जिलाधिकारी पवनीत कौर, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, महापौर चेतन गावंडे को सौंपा गया और तत्काल मंगल कार्यालय व लॉन्स में अन्य समारोह को शुरु किए जाने की मांग की गई. इस अवसर पर संगठना के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.