गरीब किरायेदारों को ई क्लास जमीन पर मकान बांधने की दे अनुमती-
राजवीर संगठन ने जिलाधिकारी के समक्ष रखी मांग
अमरावती/दि.30– शहर में मुस्लिम बहुल पश्चिमी क्षेत्र व पूर्व परिसर में रहने वाले जरुरतमंद, गोर गरीबों, मजदुरी करने वाले किराएदारों को ई क्लास जमीन की सरकारी जमीन पर घर बांधने के लिए अनुमती देने की मांग का निवेदन आज सोमवार को राजवीर संगठन की ओर से जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में किया गया.
संगठन के रहेमत खान उर्फ रम्मू के नेतृत्व में सोमवार को सैकडो नागरिकों ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंप कर मांग रखी की अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र सहित पूर्वी क्षेत्र में कई मजदुर, गोर गरीब, जरुरतमंद परिवार किराए के घर में अपना जीवन यापन करते है. इन्हें ई-क्लास जमीन पर घर बांधने की अनुमती देने की मांग सहित नजुल की जगह पर झोपडी बांध कर रहने वाले नागरिकों को तथा मुस्लिम पश्चिम क्षेत्र के भुखंड धारक नागरिकों को पी.आर.कार्ड देने की मांग भी इस समय संगठन की ओर से रखी गयी. इस समय रम्मू खान के साथ सैकडो नागरिक व बडनेरा वासी उपस्थित थे.