अमरावती

मेलघाट के घरकुल निर्माण हेतु बाहर से रेत लाने की अनुमति दें

जिप सभापति दयाराम काले की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती / प्रतिनिधि दि.9 – मेलघाट आदिवासी बहुल क्षेत्र में घरकुल निर्माण के आदेश शासन द्बारा दिए गए है. जिसमें जिप व प.स. अंतर्गत विविध निर्माण कार्य प्रस्तावित है. जिन्हें 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश शासन द्बारा दिए गए है कुछ कामों को मंजूर किए हुए दो वर्ष बीत चुके है. अब तक काम पूर्ण नहीं किए गए यह सभी काम मेलघाट में रेत उपलब्ध नहीं किए जाने की वजह से रुके हुए है.
जिसमें शासन द्बारा मंजूर की गई निधि वापस जाने की संभवनाएं है. ऐसे में बाहर से रेत लाने की अनुमति वनविभाग, व्याघ्र प्रकल्प, तहसील कार्यालय की ओर से नहीं दिए जाने की वजह से संपूर्ण विकास कार्य रुक गए है. विकास कार्यो के लिए रेत बहार से लाने की अनुमति दी जाए ऐसी मांग जिप समाज कल्याण समिति सभापति दयाराम काले द्बारा की गई है. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपकर परप्रांत से रेत लाने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग निवेदन द्बारा की है.

Related Articles

Back to top button