अमरावती

शाला, महाविद्यालय व कोचिंग क्लास को अनुमति दें

स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की मांग

अमरावती दि. 19 – कोरोना की पार्श्वभूमि पर शाला, महाविद्यालय व कोचिंग क्लासेस बंद कर दिए गए. जिसमें सुधारित दिशा निर्देशों का पालन कर शाला, महाविद्यालय व कोचिंग क्लास शुरु किए जाए ऐसी मांग स्पर्धा परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले विद्यार्थियों व्दारा जिलाधिकारी से की गई. विद्यार्थियों व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले चार सालों से विद्यार्थियों व्दारा स्पर्धा परीक्षा की तैयारियां की जा रही है. किंतु कोचिंग क्लास बंद होने की वजह से विद्यार्थियों को अभ्यास करने में परेशानी का सामना करना पड रहा है तत्काल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कोचिंग क्लास शुरु किए जाने की अनुमति दी जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय ऋषिकेश काले, आंचल भोयर, तनवीर पठान, ईश्वर चव्हाण, प्रज्जवल माहोरे, आदित्य हारोडे, संदेश पात्रिकर, दिप भिलावेकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button