अमरावती

15 मार्च को आत्मदहन की अनुमति दें

धामणगांव तहसील के महिला व पुरुष किसानों की मांग

अमरावती/ दि.22 – किसानों के खेत में आने जाने का रास्ता पिछले 1 वर्ष से बंद पडा है, जिसके कारण खेती नहीं कर पा रहे है. उनके परिवार पर भुखे मरने की नौबत आयी है. इस वजह से 15 मार्च को सुबह 11 बजे एसडीओ कार्यालय के सामने आत्मदहन करने की अनुमति दे, ऐसी मांग को लेकर धामणगांव तहसील के वडगांव राजदी निवासी किसान मोहन राउत व वडगांव बाजार की महिला किसान शोभाबाई सोमकुंवर ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
दोनों किसानों ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, उन्हें पिता से खेतजमीन मिली है. इसपर ही उनकी उपजीविका निर्भर है. उनकी खेत की मेढ पर बना रास्ता जानबुझकर बंद कर दिया है. खेती हडपने के उद्देश्य से तार के कंपाउंड बनाकर लोहे का गेट लगाया, जिसके कारण उनकी सिंचित खेती पिछले 1 वर्ष से बेकार पडी है. इस बारे में संबंधित लोगों को बोलने पर वे झूठे अपराध में फंसाने की धमकी देते है, अगर वक्त रहते उन्हें अपने खेत के आने जाने का रास्ता खोलकर नहीं दिया जाता है तो आगामी 15 मार्च को एसडीओ कार्यालय के सामने आत्मदहन करेंगे, इसकी अनुमति दे, ऐसी मांग करते हुए मोहन राउत, कोकिला राउत, अमोल सोनकुंवर, विश्वनाथ सोमकुंवर, शोभाबाई सोमकुंवर, सौ.पी.डी.चवरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button