अमरावती दि.24 – कोरोना महामारी की वजह से बैंड व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प पडा है. शुभ प्रसंग में मंगल कार्यालय में बैंड बजाने की अनुमति दी जाए, इस आशय की मांग को लेकर जिला बैंड पथक एसोसिएशन ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा है कि, उनका मुख्य व्यवसाय बैेंड बजाना है. पिछले तीन वर्षों से कोरोना महामारी के चलते उनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प पडा है. इसके कारण बैंड कलाकारों के परिवार पर भुखे मरने की नौबत आ गई है. कर्जबाजारी होकर कई कलाकारोें ने आत्महत्या की है. फिलहाल शहर में विवाह की अनुमति होने के बाद भी शहर व तहसील के मंगल कार्यालय व लॉन वाले ग्राहकों को चेतावनी दी गई है कि, अगर विवाह में बैंड पार्टी लगाई जाती है तो कार्यालय या लॉन किराये पर नहीं देंगे. इसके कारण ग्राहक केवल मंगल कार्यालय बुक करा रहे है. बैंड वालों को कोई ऑर्डर नहीं मिले रहा. इसलिए अगर मंगल कार्यालय वालों को आदेश दिया तो गरीब बैंड वालों को राहत मिलेगी, ऐसी मांग करते समय एसोसिएशन के गणेश कलाणे, गणेशदास गायकवाड, सुरेश गवली, राहुल थोरात, मनोहर सरकटे, अजय अडालगे, बंडू सरकटे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.