स्पर्धा परीक्षा कोचिंग व मार्गदर्शन केंद्र को अनुमति दें
इस स्पर्धा परीक्षा शिक्षकों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.13– स्पर्धा परीक्षा कोचिंग क्लासेस और मार्गदर्शन केंद्र को विद्यार्थियों के 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार क्लासेस चलाने की अनुमति दी जाए, ऐसी मांग को लेकर आज सभी स्पर्धा परीक्षा क्लासेस के शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण सभी स्पर्धा परीक्षा केंद्र बंद ही है. जिसके कारण विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. इसी तरह सभी संचालकों की क्लासेस बंद है. फिर भी दो वर्षों से हॉल का किराया बकाया है. इस स्पर्धा परीक्षा शिक्षक व संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. उनपर भुखे मरने की नौबत आन पडी है. शासन नियमानुसार 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की क्षमता नुसार ऑपलाइन क्लासेस लेने की अनुमति दे, कोरोना के सभी नियमों का पालन कर शासन का सहयोग करेंगे, ऐसी मांग करते समय युपीएससी एण्ड एमपीएससी कोचिंग इंस्टीट्युट अमरावती टिचर्स एसोसिएशन के बैनर तले चाणक्य फाउंडेशन, यशोदीप, आईएएस एकेडमी, एक्सीटू एकेडमी, सी-60 बाय गुप्ता सर, ई-प्रज्ञा पोर्टल, एबीसी एजुकेशन, युनिक एकेडमी, श्रीपद फाउंडेशन, ऑक्सफोर्ड फाउंडेशन, शैलेश सर (यशोदीप), कुणाल छापामोहन आदि क्लासेस के संचालक उपस्थित थे.