अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – धामक गांव की अनेकों समस्याओं को लेकर 15 अगस्त को ग्राम पंचायत में ग्राम सभा लेने की अनुमति दी जाए, अन्यथा 14 अगस्त से कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन करने की चेतावनी समाजिक कार्यकर्ता जमीर खान तैय्यब खान पठान ने दी है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि कोरोना महामारी के बाद से धामक ग्रामपंचायत कार्यालय में कोई भी ग्रामसभा आयोजित नहीं हुई है. धामक गांव में सडकों, स्वच्छता व अनेक समस्याएं बनी हुई है. धामक गांव में लोग आज भी खुले में शौच विधी निपटाते नजर आते है. गांव में गोबर खाद के ढेर जस के तस पडे हुए है. संपूर्ण गांव में गंदगी पसरी हुई है. वहीं नागरिकों के लिए अनकों समस्याएं बनी हुई है इसलिए ग्रामवासियों की समस्याओ का निराकरण करने हेतु 15 अगस्त को ग्रामसभा लेने की अनुमति दी जाए अन्यथा 14 अगस्त से ग्राप कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन किया जाएगा.