अमरावती

रेस्क्यु टीम को तुर्की व सिरिया में बचाओं कार्य के लिए अनुमति दें

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की प्रधानमंत्री से मांग

अमरावती/ दि. 10-तुर्की तथा सिरिया में विनाशकारी भूकंप आने से काफी नुकसान हुआ है. ऑपरेशन दोस्ती के तहत खोज व बचाओं दल इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी आपदा प्रबंधन अमरावती को वहां सहायता के लिए जाने की अनुमति दी जाए, ऐसी मांग को लेकर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा.
सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि हम इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा अमरावती महाराष्ट्र खोज व बचाओं दल आपदा प्रबंधन के सदस्य है. तुर्की तथा सिरिया में प्राकृतिक आपदा के चलते मौत का तांडव हुआ जिसमें हजारों की मौत और हजारो लोग घायल हुए है. अनगिनत लोग गुमशुदा है. बचाव व शोध के लिए तुर्की तथा सिरिया जाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है. जिस तरह आपने ऑपरेशन दोस्ती के तहत मानवता का परिचय देकर तीन टीमें एनडी आर एक्ट के लिए रवाना किया है. उसी तरह हमारी टीम भी किस आपदा में फंसे मृत, घायल व लापता लोगों की सहायता के लिए जाना चाहते है. इसीलिए शासकीय नियमानुसार व सुविधा के अनुसार तुर्की व सीरिया जाने की अनुमति दी जाए, ऐसी मांग करते समय चंदु सौजतिया, डॉ. शशांक दुबे, मेजर राजेन्द्रसिंह बघेल, आनंदसिंह ठाकुर, दीपक चिल्लोरकर, अजय आसोले, सागर डहाके, सागर माहुलकर, प्रफुल भुसारी, राजेश व्यास, प्रदीप बद्रे, हंसराज येंडे, प्रेमकुमार मधेकर, महेश मांधाले, राजेश मालोे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button