अमरावती

गिट्टी खदान से कच्चे माल की बिक्री को अनुमति दें

पेविंग ब्लॉक व टाइल्स निर्माताओं की मांग

अमरावती दि. 14 – पिछले सात-आठ दिनों से सिमेंट टाइल्स व पेविंग ब्लॉक के निर्माण में लगने वाला कच्चा माल गिट्टी खदान से नहीं मिल पाने की वजह से एमआयडीसी के लगभग 20 कारखाने बंद होने की कगार पर है. जिला प्रशासन व्दारा सभी गिट्टी खदानों को बंद कर दिया गया जिसके चलते पेविंग ब्लॉक निर्माताओं व टाइल्स निर्माताओं को परेशानी का सामना करना पड रहा है. इतना ही नहीं इन कारखानों में काम करने वाले 350 कामगार भी बेरोजगार हो चुके है.
गिट्टी खदानों से कच्चे माल की बिक्री को अनुमति दी जाए ऐसी मांग पेविंग ब्लॉक व टाइल्स निर्माता उद्योजकों व्दारा जिलाधिकारी पवनीत कौर से की गई. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा. इस अवसर पर प्रकाश राठी, सुरेश मेठी, किशोर जांगीड, बलराम जयस्वाल, केतन बनसोड उपस्थित थे.

Back to top button