अमरावती

दुकान खोलने की अनुमति दें

व्यापारियों ने एसडीओ को दिया निवेदन

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.९ – बीते एक वर्ष से कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते सभी व्यापारी प्रतिष्ठान व छोटे-बडे दुकानदारों की कमर टूट गई है. व्यवसाय डूबने की कगार पर आ गये है. मजदूर, ऑटो चालक, माल ढुलाई करने वाले वाहन चालकों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. दुकान में काम करने वाले मजदूरों को लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिलने से उनका रोजगार डूब रहा है. दुकान मालिकों का व्यवसाय चालू नहीं रहने से मजदूरों को मजदूरी देना भी कठीन साबित हो रहा है. इसलिए अब लॉकडाउन में ढील देकर फिर से दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग को लेकर विधायक भारसाकले के साथ व्यापारियों ने एसडीओ को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि, लॉकडाउन से व्यापारी, व्यावसायिक, मजदूर और आम नागरिक उब चुके है. अमरावती जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने पर भी बेवजह 30 अप्रैल तक कडी पाबंदियां लगाकर पूरा मार्केट बंद किया जा रहा है. शहर मेें निर्माणकार्य को अनुमति दी गई है. लेकिन निर्माणकार्य के लिए आवश्यक सामग्री मिलने वाले प्रतिष्ठान जैसे हार्डवेअर, इलेक्ट्रीकल्स, दरवाजे, प्लायवुड, सीमेंट आदि बंद कर दिये गये है. जिसे लॉकडाउन को लेकर व्यापारियों ने विरोधाभास नजर आ रहा है. इस लॉकडाउन से आम नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड रहा है. सरकार के इस निर्णय का जमकर रोष जताया जा रहा है. अमरावती जिले में कोरोना का प्रकोप कम रहने से सभी दुकानदारों को अपने-अपने प्रतिष्ठान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर आदि नियमों का पालन कर शुरु करने की अनुमति दी जाये. इस समय तहसीलदार योगेश देशमुख, मुख्य अधिकारी गिता वंजारी, पुुलिस निरिक्षक प्रथमेश आत्राम भी उपविभागीय कार्यालय में मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button