अमरावती

सीमेंट बांध की दलदल निकालने की अनुमति दें

स्वीकृत पार्षद अमोल ठाकरे की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.31– किसानों ने ग्राम उदखेड स्थित सीमेंट बांध से किचड व दलदल स्व खर्च से निकालने की अनुमति देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को पूर्व स्वीकृत पार्षद अमोल ठाकरे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, किसानों ने 6 अप्रैल 2022 को ग्राम उदखेड स्थित सीमेंट बांध का कीचड खुद के खर्च से निकालने की अनुमति मांगी थी. संबंधित अधिकारी हतांगणे से मुलाकात करने के बाद भी आज तक अनुमति नहीं दी. उसी तरह संंबंधित कर्मचारी कवाणे मैडम से फोन पर संपर्क साधने का कई बार प्रयास किया, परंतु वे किसानों को प्रतिसाद नहीं देती. इसी तरह किसानों ने स्थल परिक्षण के लिए चार पहिया वाहन की व्यवस्था करने की मांग की है, परंतु इस बात को 56 दिन बीत चुके है, किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई. यह भ्रष्टाचार है, ऐसा हमें समझ में आ रहा है. संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई कर किसानों को न्याय दे, ऐसी मांग करते समय अमोल ठाकरे, देवेश चावला, रवि डकरे, निलेश तसरे, निलेश भोंगडे समेत अन्य किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button