अमरावतीविदर्भ

होटल, बार एवं रेस्तारेंट शुरु करने की अनुमति दें

(hotels, restaurants) युवा लायंस होटल कामगारों ने की शासन से मांग

प्रतिनिधि/ दि.१९

अमरावती – होटल, बार एवं रेस्तारेंट शुरु करने की अनुमति शासन प्रदान करें ऐसी मांग युवा लायंस होटल कर्मचारियों ने की है. उन्होंने इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, कोरोना महामारी के चलते २३ मार्च से राज्य के सभी होटल, बार, रेस्तारेंट बंद कर दिए गए थे. जिससे हजारों कामगारों पर भूखों मरने की नौबत आन पडी है. जिस तरह से कपडा व्यवसाय, सब्जी व्यवसाय व अन्य व्यवसायों को अपने प्रतिष्ठान शुरु करने की अनुमति दी गई है, उसी तर्ज पर बार एवं होटलों को भी शासन अनुमति दें. ज्ञापन में कहा गया है कि, प्रशासन द्वारा अनलॉक में चरणबद्ध तरीके से व्यवसायियों को व्यवसाय करने की अनुमति दी गई उसी तर्ज पर हमें भी दी जाए. होटल एवं बार तथा रेस्तारेंट से संबंधित सभी कामगार बेरोजगार हो चुके है. उनके काम ठप पड गए है. जिसमें शासन ना तो व्यवसाय शुरु करने की अनुमति दे रहा है न ही आर्थिक मदद कर रहा है. जिससे अब घर चलाना मुश्किल हो गया है, जिस तरह से एमआयडीसी, ऑटो यूनियन कामगारों का शासन ने पंजीयन किया है उसी तरह होटल एवं बार में काम करने वाले कामगारों का भी पंजीयन किया जाए. जिससे उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. २५ अगस्त से सभी मांगे पूरी नहीं की गई तो २८ अगस्त से तीव्र आंदोलन छेडने का इशारा भी ज्ञापन में दिया गया. इस समय नंदकिशोर ससाने, बंटी साबले, कमल तायडे, उमेश भारती, शुभम राउत, शुभम खत्री, अक्षय पाटिल सहित होटल कामगार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button