जीवनावश्यक वस्तु, किराणा दुकान शुरू करने की दें अनुमति
हेल्पलाईन व इतवारा रिटेल का जिलाधिकारी को निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – जीवनावश्यक वस्तु, किराणा व तेल की दुकानों को शुरू करने की अनुमति देने के संबंध में आज हेल्पलाईन व इतवारा रिटेल किराणा एसो. की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि, स्थानीय इतवारा बाजार परिसर में कुल 1304 दुकाने है. जिसमें किराणा, अनाज दुकान, तेल, गुड, ढेप, चुरी व पशुआहार की दुकानों का समावेश है. इनमें किराणा की 15, तेल की 4, अनाज के 25, गुड की 10, मवेशी ढेप की 8 दुकाने शामिल है. यह सभी दुकाने जीवनावश्यक वस्तुओं में आती है. जिला प्रशासन के नियमों के अनुसार जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक छूट दी गई है. इसी नियम के तहत इतवारा के व्यापारियों को भी दुकान शुरू करने की अनुमति दें. मास्क व सोशल डिस्टंसिंग के तहत दुकाने शुरू रखने का भी आश्वासन रिटेल किराणा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिया.