शासकीय छात्रावास में रहने की अनुमति दी जाए
विद्यार्थियों की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.25 – छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को छात्रावास में रहने की अनुमती दी जाए. इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि शासन व्दारा दिए गए आदेशानुसार 1 हजार विद्यार्थियों के निंभोरा शासकीय छात्रालय की इमारत को मनपा व्दारा कोविड सेंटर के लिए अधिकृत किया गया है. जिसकी वजह से छात्रालय में रह रहे विद्यार्थियों को छात्रालय छोडने पर मजबूर होना पड रहा है. सभी विद्यार्थियों का महाविद्यालय में ऑनलाइन पद्धति से शिक्षण शुरु है जिसकी वजह से विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. शासन विद्यार्थियों को छात्रालय में रहने की अनुमति प्रदान करे अथवा पर्यायी व्यवस्था करे ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई.
इस समय श्याम पानझाडे, राम इंगले, चंदन पडघान, संकेत अटलकर, अमर ठोसरे, सुगमचंद सराटे, आकाश फुले, तनमय भोगे, राजहंस घुगरे, हर्षद बोलके, पियुष सुरजुसे, विनय तायडे, सचिन कुरंगल, भूषण कावरे, अश्विन भटकर, मनीष वानखडे आदि विद्यार्थी उपस्थित थे.