अमरावती

कोरोना ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों को यात्रा भत्ता व तबादले का अवकाश दें

प्राथमिक शिक्षक समिति का मुख्यकार्यकारी अधिकारी को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – मई और जून माह में गर्मियो की छूट्टियों की अवधि में भी शिक्षको को यात्रा भत्ता नहीं दिया जा रहा है. वहीं ग्रीष्मकालीन दौर मे अनेक शिक्षकों की कोविड-19 की ड्यूटी लगा दी गई है. इन शिक्षकों को वाहन भत्ता व तबादले का अवकाश देने की मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति जिला शाखा की ओर से मुख्यकार्यकारी अधिकारी व प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को निवेदन देकर की गई है.
बता दें कि बीते वर्ष भी कोविड-19 अंतर्गत सेवाएं देने वाले शिक्षकों को यातायात भत्ता देने की मांग की गई थी. इस वर्ष भी अनेक शिक्षकों की कोविड-19 को लेकर ड्यूटी लगा दी गई है लेेकिन इन्हें अब तक यातायात भत्ता भी नहीं दिया गया है. यह यातायात भत्ता व तबादले का अवकाश जल्द मंजूर करने की मांग की गई है. निवेदन देते समय प्राथमिक शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष गोकूलदास राउत, संभाजी रेवाले, मनीष काले, राजेश सावरकर सहित अन्य मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button