अमरावती

कक्षा 12 वीं के बाद विद्यार्थियों को 43 हजार का भत्ता

धनगर समाज के लिए चलाई जा रही ‘स्वयम’ योजना

अमरावती/दि.18– धनगर समाज के विद्यार्थियों हेतु समाज कल्याण विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वयम योजना चलाई जा रही हैं. जिसके अंतर्गत धनगर समाज के विद्यार्थियों को 40 हजार रूपये का भत्ता दिया जाता है. इस घटक के विद्यार्थियों को यदि कक्षा 12 वीं के बाद अंक आधारित पदविका पढाई हेतु छात्रावास में प्रवेश नहीं मिलता तो उन्हें स्वयम योजना अंतर्गत लाभ मिलता है.

* क्या है पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वयम योजना ?
धनगर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर रहनेवाले विद्यार्थियों को दूसरे शहर में रहने व भोजन पर होनेवाले खर्च को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है. जिसके चलते पैसों का अभाव रहने की वजह से कई विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते है. ऐसे में उन्हें इस योजना से आधार मिलता है.

* किस खर्च हेतु कितना भत्ता
– भोजन भत्ता 25 हजार
पंडित दीनदयाल योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को दो समय के भोजन हेतु 25 हजार रूपए का भोजन भत्ता दिया जाता है.
– निवास भत्ता 12 हजार
दूसरे शहर में रहकर पढाई करनेवाले विद्यार्थियों को किराया का कमरा लेकर रहना पडता है. इस हेतु उन्हें कमरे का किराया अदा करने के लिए 12 हजार रूपए का निवास भत्ता भी दिया जाता है.
– निर्वाह भत्ता 6 हजार
अन्य दैनंदिन खर्च के लिए भी विद्यार्थियों को पैसों की जरूरत पडती है. ऐसे में उन्हें निर्वाह भत्ता के तौर पर प्रति माह 6 हजार रूपए देने का प्रावधान किया गया है.

– किसे मिलेगा लाभ ?
लाभार्थी धनगर समाज से हो, कक्षा 12 वीं के पश्चात उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा हो, कक्षा 12 वीं में 60 फीसद अंक हासिल करने के साथ ही अभियांत्रिकी व कौशल्य आधारित पाठ्यक्रम में प्रवेशित हो.

-कौन से दस्तावेज आवश्यक ?
जाति प्रमाणपत्र, बोनाफाइड सर्टिफिकेट, अंकपत्रिका, स्कूल छोडने का प्रमाणपत्र, स्वयम योजना का आवेदन, पासपोर्ट फोटो, किराया करारनामा, बैंक पासबुक व अन्य शैक्षणिक दस्तावेज.

– कहां करे आवेदन
इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है. जिसके चलते विद्यार्थी अपने मोबाइल के जरिए घर बैठे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस हेतु पात्र विद्यार्थियों ने समाज कल्याण विभाग में आवेदन करना चाहिए.

-पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना धनगर समाज के विद्यार्थियों हेतु चलाई जा रही है. जिसमें भोजन भत्ता, निवासभत्ता व निर्वाह भत्ता दिया जाता है. उच्च शिक्षा प्राप्त करते समय यह योजना बेहद महत्वपूर्ण साबित होती है. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
– सुनील वारे,
प्रादेशिक उपायुक्त,
समाज कल्याण विभाग, अमरावती

Related Articles

Back to top button