अमरावती

कान्द्री बाबा मंदिर परिसर में भाविकों को अनुमति दी जाए

कान्द्री बाबा संस्थान ने की सांसद नवनीत राणा से मांग

चिखलदरा/दि.1 – चिखलदरा तहसील अंतर्गत आने वाले कान्द्री बाबा मंदिर संस्थान स्थित हनुमान मंदिर मेलघाट ही नहीं बल्कि आस-पास के परिसर में प्रसिद्ध है. यहां पर दूरदराज से भाविक भक्त दर्शन करने के लिए आते है, और अपनी मनोकामना पूर्ण होने के पश्चात पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण करते है.
कान्द्री बाबा मंदिर संस्थान व्याघ्र प्रकल्प के अंतर्गत बफर जोन में आने की वजह से व्याघ्र प्रकल्प के अधिकारी भाविकों को वाहन के साथ परिसर में प्रवेश नहीं करने देते. गांव से 4 किमी की दूरी पर मंदिर संस्थान होने की वजह से भाविकों को पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचना पडता है. जिसमें भाविक भक्तों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पडता है.
जिसमें मंदिर संस्थान द्वारा भाविकों को मंदिर परिसर में प्रवेश दिए जाने की मांग जिले की सांसद नवनीत राणा से की गई. मंदिर संस्थान के ट्रस्टीयों ने इस आशय का निवेदन सांसद नवनीत राणा को सौंपकर मंदिर परिसर तक वाहन ले जाने की मांग की. इस समय मंदिर संस्थान के सभी ट्रस्टी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button