अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के मूल निवासी आलोक कोठारी ने रचा इतिहास

अपनी अलुमनी बीट्स पिलानी को दी 8.40 करोड की सहायता

* अमरावती के इतिहास में कदाचित सबसे बडा डोनेशन
अमरावती/दि. 29 – अमरावती वासियों का सीना गर्व से चौडा हो जाए, इस प्रकार का सुखद समाचार कार्पोरेट क्षेत्र से आया है. मूल रुप से अमरावती निवासी आलोक कोठारी ने बीट्स पिलानी कॉलेज को 1 मिलीयन डॉलर की डोनेशन दी है. जिसका भारतीय मुद्रा में मूल्य 8.40 करोड होता है. यह अमरावती के इतिहास में शायद सबसे बडा डोनेशन कहा जा सकता है.
* पिता के.एल. कॉलेज में प्राध्यापक
आलोक कोठारी यहां कैम्प में विद्याभारती कॉलेज के सामने रहते थे. उनके पिता कोठारी सर के. एल. कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए हैं. फिलहाल बेंगलोर में रहते. आलोक कोठारी यूनिकॉर्न कंपनी नेटस्कोप इंडिया के प्रबंध निदेशक हैं. उन्होंने बीट्स पिलानी से पढाई की. अलुमनी को सहायता करने का रिवाज हाल के वर्षो में विश्वभर में बढा है. अत: आलोक कोठारी ने उत्साह और उदारता से अनुदान दिया है.
* अनुदान का होगा उपयोग
आलोक कोठारी ने बताया कि, विशेषज्ञ केंद्र स्थापित करने में इस अनुदान का उपयोग होगा. जिससे स्पष्ट है कि, यह निवेश अनेक संशोधनो को करने में उपयोगी होगा. जिससे आनेवाले दिनों में वह नेतृत्व नई पीढी का साकार होगा. जो इस धरा को संरक्षित करने में समर्पित है. उन्होंने यह भी कहा कि, वे विद्यार्थियों और फैकल्टी से सार्थक बदलाव की अपेक्षा कर रहे है. जो हमारे समाज और उससे भी आगे जाकर दीर्घकालीन उपायों को प्रेरित और पोषित करें. आलोक ने कहा कि, बीट्स पिलानी की अपनी मूल्याधारित शिक्षा और दायित्व से परिपूर्ण शिक्षा की परंपरा रही है. वे इस परंपरा को कायम रखते हुए आगे बढाना चाहते है. पर्यावरण को बचाने और सभी के लिए बेहतर भविष्य की अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर अन्य भी इससे प्रेरित होंगे.

Back to top button