एड. शोएब व शे. जफर के साथ ही अब कई मुस्लिम नेता राकांपा की राह पर
अजीत पवार गुट में जल्द ही कुछ और मुस्लिम नेताओं का हो सकता है प्रवेश
* प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके की ‘डिप्लोमेसी’ दिखा रही असर
अमरावती/दि.24 – अब तक कांग्रेस के साथ रहने वाले शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. शोएब खान व पूर्व उपमहापौर शेख जफर ने गत रोज मुंबई पहुंचकर डेप्यूटी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया. इसे ऐन विधानसभा चुनाव के मुहाने पर राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके की बडी सफलता माना जा रहा है. साथ ही अब संजय खोडके द्वारा अमल में लायी जा रही डिप्लोमेसी के चलते शहर के और भी कुछ मुस्लिम नेता अजीत पवार गुट वाली राकांपा के साथ जुड सकते है, ऐसी संभावना बनती दिखाई ेदे रही है.
बता दें कि, विगत अप्रैल माह में हुए लोकसभा चुनाव में शहर के मुस्लिम नेताओं व मतदाताओं ने महाविकास आघाडी का एक तरफा साथ दिया था. जिसके चलते मविआ प्रत्याशी बलवंत वानखडे को अमरावती विधानसभा क्षेत्र से ही करीब 40 हजार वोटों की लीड हासिल हुई थी. जिसकी वजह से मविआ प्रत्याशी वानखडे ने 20 हजार वोटों की लीड हासिल कर अमरावती संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीता था. लेकिन इसके बाद से ही मुस्लिम नेताओं ने महाविकास आघाडी के समक्ष ‘अबकी बार मुस्लिम आमदार’ की मांग बुलंद करते हुए विधानसभा चुनाव में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से किसी मुस्लिम व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाये जाने की मांग उठानी शुरु कर दी थी. साथ ही शहर के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी फंड जमा कराते हुए कांग्रेस के पार्टी निरीक्षकों के समक्ष उपस्थित होकर साक्षात्कार देने के साथ ही अपनी दावेदारी भी पेश की थी. परंतु कांग्रेस द्वारा अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में किसी मुस्लिम व्यक्ति को प्रत्याशी नहीं बनाये जाने के आसार दिखाई देते ही कांग्रेस पार्टी के साथ जुडे मुस्लिम नेताओं में काफी हद तक रोष व असंतोष की लहर फैलनी शुरु हो गई. जिसका महायुति में शामिल रहने वाले राकांपा अजीत पवार गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने पूरा फायदा उठाया तथा पूर्व उपमहापौर शेख जफर व शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. शोएब खान जैसे दो बडे मुस्लिम नेताओं को अपने साथ जोड लिया. जिसके बाद इन दोनों कांग्रेसी व मुस्लिम नेताओं ने संजय खोडके के साथ मुंबई जाकर पार्टी के नेता व डेप्यूटी सीएम अजीत पवार की मौजूदगी के बीच राकांपा में प्रवेश कर लिया. इस समय इन दोनों मुस्लिम नेताओं के कई समर्थक भी राकांपा के मुंबई स्थित कार्यालय में उपस्थित थे. जिन्होंने अपने दोनों नेताओं के साथ अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है.
इस खबर के गत रोज ही सामने आने पर शहर कांग्रेस कमिटी से नाराज चल रहे कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं को मानो एक नई राह मिल गई है और अब शेख जफर व एड. शोएब खान की तर्ज पर शहर के कई मुस्लिम नेता अजीत पवार गुट वाली राकांपा की प्रत्याशी सुलभा खोडके का समर्थन करने हेतु राकांपा अजीत पवार गुट में शामिल होने का मन बना रहे है. जिसकी वजह से जहां एक ओर अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा प्रत्याशी सुलभा खोडके की स्थिति मजबूत होती दिखाई ेदे रही है. वहीं मुस्लिम वोटों के भरोसे लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली महाविकास आघाडी में अब किसी बात को लेकर काफी हद तक चिंता व्याप्त है.