छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ ही अनुशासन पाठ का प्रशिक्षण
सीएटीसी १०१ कैम्प में ४५० कैडेट्स का समावेश
अमरावती/दि. ४-छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ ही अनुशासन का पाठ व प्रखर देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर अंतर्गत-३ महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी की ओर से सीएटीसी १०१ कैम्प का आयोजन २४ अप्रैल से ४ मई तक किया गया. इस कैम्प में ४५० कैडेट्स का समावेश है. कैम्प में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कैडेट्स के लिए रोजाना अनुशासन आकलन शक्ति विकास व सुद़ृढ शरीर विकसन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जेसी गोल्डन प्रिसेंस, अमरावती ग्रुप की ओर से प्रेरणात्मक प्रबोधन का आयोजन किया गया. नेशनल ट्रेनर सागर खंडेलवाल ने कैडेट्स को लाइफ स्किल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के लिए जेसी अमरावती की अध्यक्षा डॉ.भावना उताने उसी प्रकार अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी कार्यक्रमों का आयोजन तीन महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी के ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनंट कर्नल एम.के. सिंह की कल्पना से आयोजित किए गए. अन्य एक कार्यक्रम में एपीआय रविंद्र सहारे, सायबर सेल, अमरावती ने सायबर सिक्युरिटी एंड प्रिवेंशन के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने विविध वीडियोज के माध्यम से इंटरनेट किस प्रकार घातक है, यह समझाकर बताया. विविध प्रकार के सायबर क्राइम किस प्रकार किए जाते हैं और उनसे हम स्वयं को किस प्रकार बचा सकते हैं, इससे संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी. कार्यक्रम की सफलतार्थ कैप्टन डॉ. नितिन बनसोड, नायब सूभेदार राजेंद्रसिंह, नायब सुभेदार दामोदर साहू, नायब सुभेदार बी. के. यादव, सुरेंद्रसिंह, सोनू तोमर, करतारसिंह (सीएचएम), विरेंद्रकुमार सिंह, ट्रेनिंग क्लर्क करमसिंग गिल, शालिनी तायडे, शंकर चव्हाण, एनसीसी ऑफिसर अजय सेता, राजू कराले, उसी प्रकार प्रशांत उज्जैनकर इन सभी का योगदान मिला