अन्य शहरअमरावती

भागवत कथा के साथ ही राष्ट्रभक्ति का जागरण भी एक भागवत भक्ति..

कथा वाचक पंडित सूरज शर्मा का कथन

धामणगांव रेल्वे/दि.14-श्री परशुराम महिला सेवा समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन रविवार को धामणनगरी में कथा वाचक पंडित सूरज शर्मा की सुमधुर वाणी में कथा प्रवचन का लाभ लेने श्रद्धालुओं की भीड उमडी. कथावाचक पंडित सूरज शर्मा ने बताया कि, भागवत कथा के साथ ही राष्ट्रभक्ति का जागरण हर देशवासी में करना यह भी एक भागवत भक्ति ही है. भागवत भक्ति यानी राष्ट्र शक्ति भागवत कथा यानी कल्पवृक्ष की तरह विशाल है. भागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य ही नहीं तो विश्व के हर जीव को मोक्ष की प्राप्ती होती है. भागवत कथा का आयोजन 12 से 18 अगस्त तक किया गया है. 18 को महाआरती व कथा का समापन होगा. छत्रपति श्री शिवाजी चौक स्थित आरोही रिसोर्ट मेें आयोजित कथा दौरान पंडित शर्मा ने कहा कि, भागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य जीवन तृप्त होता है तथा अंगीकृत करने से जीवन धन्य होता है. भागवत कथा अमृत फल है. भागवत वेद रुपी फल है. कथा श्रवण के लिए श्री परशुराम महिला सेवा समिती की सैकडों महिलाओं समेत शहर के धार्मिक व आध्यात्मिक महिला-पुरुष उपस्थित थे. 18 अगस्त तक आयोजित भागवत कथा में भक्तों ने उपस्थित रहकर जीवन की सही दिशा प्राप्त करने का आह्वान व अनुरोध श्री परशुराम महिला सेवा समिति ने किया है.

Related Articles

Back to top button