बच्चों के साथ बडे भी रखें पढने की तैयारी
अमरावती/दि.06– देश भर में निरक्षरों की बढती संख्या को नियंत्रित करने हेतु केंद्र सरकार ने नवभारत साक्षरता अभियान शुरु किया है. जिसके तहत निरक्षरों की खोजबीन करते हुए उन्हें शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाने हेतु खोज अभियान चलाया जा रहा है, ऐसे निरक्षरों को शिक्षित करने हेतु ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए है. इस हेतु शिक्षकों सहित अंगणवाडी सेविका, आशा सेविका व सामाजिक संस्थाओं की मदद ली जाएगी. इस सर्वेक्षण का काम कुछ स्थानों पर शुरु हो गया है तथा अब भी कई स्थानों पर सर्वेक्षण का काम शुरु होना बाकी है. इसके चलते सर्वेक्षण की गति कुछ हद तक मंद दिखाई दे रही है.
* जिले में है 18 हजार से अधिक निरक्षर
जिले में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निरक्षरों की संख्या 18 हजार 203 है. जिनमें 10 हजार 614 महिलाओं व 7 हजार 598 पुरुषों का समावेश है.
* सर्वेक्षण पर शिक्षक संगठनों का बहिष्कार
सरकार द्बारा साक्षरता अभियान अंतर्गत निरक्षरों का सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर सौंपी गई है. परंतु कुछ शिक्षक संगठनों ने यह सर्वेक्षण को करने का विरोध किया है. जिसके चलते निरक्षरों को लेकर किए जाने वाले सर्वेक्षण को गति नहीं मिली है.
* इनके जरिए पढाया जाएगा निरक्षरों को
शिक्षकों, स्नातकों व अंगणवाडी सेविकाओं द्बारा निरक्षरों को पढाने का काम किया जाएगा. जिसके तहत निरक्षर व्यक्ति को मूलभूत साक्षरता, संख्या ज्ञान, आर्थिक साक्षरता व डिजिटल साक्षरता आदि का महत्व बताया जाएगा.
* वर्ष 2027 तक 100 फीसद साक्षरता का लक्ष्य
अमरावती जिले में वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक निरक्षरों की संख्या 18 हजार 203 है. जिसमें विगत 10 वर्षों के दौरान थोडा बहुत इजाफा भी हुआ होगा. इन सभी निरक्षरों को वर्ष 2027 तक साक्षर किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. ताकि शत-प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.
* जिले में वरिष्ठस्तर से प्राप्त सूचना के अनुसार नवसाक्षरता सर्वेक्षण करने हेतु संबंधितों को प्रशिक्षण दिया गया है. इस सर्वेक्षण का काम विविध चरणों में शुरु है. शिक्षक संगठनों द्बारा डाले गए बहिष्कार के चलते सर्वेक्षण करने में थोडी बहुत दिक्कत आ रही है. जिस पर समाधान निकालते हुए सर्वेक्षण पूरा करने पर हमारा पूरा जोर है.
– सै. राजीक सै. गफ्फार,
शिक्षाधिकारी (योजना)
* क्षेत्र निहाय निरक्षरों की संख्या
क्षेत्र निरक्षर संख्या
मनपा 3,186
अमरावती ग्रामीण 989
अचलपुर 1,644
अंजनगांव सुर्जी 957
भातकुली 676
चांदूर बाजार 1,189
चांदूर रेल्वे 618
चिखलदरा 1,183
धामणगांव रेल्वे 842
धारणी 1,874
दर्यापुर 1,040
मोर्शी 1,111
नांदगांव खंडे. 860
तिवसा 649
वरुड 1,476