अमरावतीविदर्भ

 कोरोना के साथ अब डेंगू का भी खतरा

शहर में ३ पॉजीटिव, १० संदिग्ध

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.४ -एडीज इजिप्त मच्छर के दंश से होनेवाली डेंगू बीमारी ने शहर में एंट्री की है. महानगरपालिका द्वारा जुलाई माह में की गई संदिग्धों की जांच में ३ पॉजीटिव तथा १० संदिग्ध पाए जाने से स्वास्थ्य प्रशासन हडबडाकर जाग गया है. कोरोना के साथ डेंगू के मरीज शहर में पाए जाने से मनपा प्रशासन का सिरदर्द बढ गया है. शहर में कोरोना का कहर शुरू होने से मनपा प्रशासन उपाय योजना में व्यस्त है. ऐसे में डेंगू धीरे-धीरे अपना पैर पसार रहा है. मनपा द्वारा निजी अस्पताल के मरीजों के रक्तजल नमूने अकोला की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे, जिसमें तीन पॉजीटिव पाए जाने की जानकारी सामने आयी.  बारिश में कीटजन्य बीमारियों का प्रादुर्भाव बढ जाता है. जिसके चलते नियमित बीमारियों के मरीज भरती हो रहे है, लेकिन अब तक डेंगू के मरीज पाए नहीं गए है. – श्यामसुंदर निकम जिला शल्य चिकित्सक बॉ्नस शहर के कुछ क्षेत्रों में डेंगू के मरीज पाए गए है. इसे गंभीरता से लेकर उपाय योजना शुरू कर दी गई है. मच्छरों के उत्पत्ति स्थान नष्ट करने के साथ जनजागृति की जा रही है. – विशाल काले स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा.

Back to top button