अमरावती

शिक्षा के साथ युवा पीढी को संस्कार देना भी आवश्यक

तेली समाज का पदग्रहण समारोह

  • पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता का प्रतिपादन

नांदगांवपेठ प्रतिनिधि/दि.२३ – आज के स्पर्धात्मक युग में युवा पीढी को सक्षम बनाने हेतु शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने की भी आवश्यकता आज निर्माण हो रही है. ऐसा प्रतिपादन जिले के पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता ने व्यक्त किए. पूर्व पालमंत्री गुप्ता नांदगांव पेठ यहां आयोजित अखिल तेली समाज संगठना के पदग्रहण समारोह में अध्यक्ष के रुप में उपस्थित थे. अखिल तेली समाज संगठन व वर-वधू सूचक मंडल अमरावती के जिलाध्यक्ष किशोर साखरवाडे के नेतृत्व में कार्यकारिणी पदग्रहण समारोह व कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय संगमेश्वर देव संस्थान में आयोजित किया गया था.
समारोह की अध्यक्षता पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में संगठना के अध्यक्ष दिलीप चव्हाण, सचिन देशमाने, गणेश भिसे, अजीत गवली, अरुण धांडे, राजेश कारमोरे, राहुल भिसे, रवि गुल्हाने, राजू हजारे, उमेश शिरभाते, जयंत ढोले, प्रभूदास फंदे, विवेक गुल्हाने, संजय आसोले, पूर्व जिप सदस्य नितिन हटवार प्रमुख रुप से उपस्थित थे. समारोह में सर्वप्रथम संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया उसके पश्चात समारोह की शुरुआत की गई. जिसमें उपस्थित अतिथियों का शॉल, पुष्पगुच्छ और संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा भेंट देकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर जिला व तहसील कार्यकारिणी पदाधिकारियों को अतिथियों के हस्ते नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. समारोह का प्रास्ताविक किशोर साखरवाडे ने किया. जिसमें उन्होंने संगठना की जानकारी देते हुए अंहकार छोड समाज को जोडने की मार्मिक सलाह दी. इस समय पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता ने समारोह का उचित नियोजन किए जाने पर किशोर साखरवाडे का अभिनंदन किया. समारोह का संचालन शर्वरी साखरवाडे व वैष्णवी वंजारी ने किया तथा आभार सुनील ढोले ने माना.
समारोह में कोरोना की पाश्र्वभूमि पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया गया था. इस समय पराग भस्मे, कैलाश फंदे, दिलीप हटवार, नंदा साठवणे, देवल फंटिंग, शेषराव देऊलकर, रमेश साकोरे, सुनील बावनकर, रामविलास बडवाईक, कैलाश हजारे, आशीष हटवार, मोहित राजगुरे, जयंत निखाडे, राजेंद्र भुरे, श्रीकृष्ण साकोरे, सुनील धर्माले, मनोज हटवार, विजय शिरभाते, अमोल हटवार, मुरलीधर मदनकर, सविता मसदकर, शोभा पाटिल, जितेंद्र ठोमरे, अतूल निमकर, वैभव बावनकुले, अलका धांडे, प्रभा फंदे, प्रफुल्ल थोटे, दीपक सायरे, प्रतिभा भेलाऊ, सतिश हटवार, मंगेश हटवार, संतोष गढेकर, गजानन साखरवाडे, प्रविण गिरपुंजे, भारत वंजारी, शिवा साठवणे व राज्य के समाज बंधू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button